फिलिस्तीन के उग्रवादी समूह हमास ने कहा है कि 31 जुलाई की सुबह उसके पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई. हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी इजरायल पर डाली है. एक बयान में हानिया की मौत पर शोक जताते हुए समूह ने कहा कि हानिया की मौत एक छल भरे जायनवादी हमले के चलते हुई है. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने भी हानिया की मौत की पुष्टि की है.

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने हानिया की मौत के संबंध में और जानकारी दी है. IRG की तरफ से कहा गया है कि हमले के वक्त हानिया के साथ एक बॉडीगार्ड भी मौजूद था. IRG ने बताया कि हानिया राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ईरान में थे. IRG ने कहा है कि वो इस हमले की जांच कर रहा है.

0Shares